विशेष जांच टीम (एसआईटी) की सूची में शामिल डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के बीएड सत्र 2004-05 के फर्जी अंकपत्र वाले अभ्यर्थियों को बचाने के लिए भी फर्जीवाड़ा किया गया है। विश्वविद्यालय को तीन पत्र भेजकर सूची में शामिल 60 अभ्यर्थियों के नाम हटाने के लिए कहा गया है।
पत्र को डीजी एसआईटी के कार्यालय से जारी दिखाया गया है। डीजी एसआईटी के यहां से ऐसा कोई पत्र जारी किए जाने से इंकार किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है।
विश्वविद्यालय प्रशासन को 21 जनवरी को तीन पत्र प्राप्त हुए। इन्हें 10 जनवरी को पुलिस उपाधीक्षक, एसआईटी के हस्ताक्षर से जारी दिखाया गया। प्रत्येक पत्र में 20-20 अभ्यर्थियों के नाम दिए गए हैं। यह लिखा गया है कि संबंधित अभ्यर्थियों की जांच कर ली गई है।