देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इसकी रोकथाम के लिए चिकित्सक और वैज्ञानिक दिन-रात एक किए हुए हैं, लेकिन कुछ इसकी दहशत को भुनाने में जुटे हैं। फिरोजाबाद में शुक्रवार को पुलिस ने एक साधु को गिरफ्तार किया है, वो कोरोना से बचने का दावा कर लोगों को काढ़ा बनाकर पिला रहा था।
थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला गुलाबनगर(ककरऊ) के लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी कि मोहल्ले में हरिदास साधु (50) कोरोना वायरस का काढ़ा पिला रहा है। इस पर थाना उत्तर क्षेत्र के एसएसआई हरीश कुमार सहित काफी फोर्स मौके पर पहुंच गया।
पूछताछ में उसने बताया कि बुखार, खांसी, जुकाम की दवा दे रहा है। जड़ी-बूटियों से इस दवा को बनाया है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से बाबा हरिदास वहां आने वाले लोगों को कोराना का काढ़ा पिला रहा है।
पुलिस ने बाबा हरिदास को शांतिभंग एवं अफवाह फैलाने की धारा में कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के लेकर कोई दवा आदि देने का काम नहीं करें। यदि पब्लिक को गुमराह करने के साथ अफवाह फैलाई तो सख्त कार्रवाई होगी।