हरियाणा से रोडवेज बस में आए 34 मजदूरों में एक कोरोना संक्रमित

मथुरा में करनाल से मजदूरों को लेकर आई रोडवेज बस में एक कोरोना पॉजिटिव मजदूर भी आ गया। बस में 34 मजदूर थे, जिनमें कोरोना पॉजिटिव मजदूर के सगे दो भाई भी थे। करनाल प्रशासन से जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने इसकी पुष्टि की। 
बस को करनाल से फतेहपुर जाना था, लेकिन बस में कोरोना पॉजिटिव मजदूर की जानकारी होने पर बस को कोसीकलां में रोका गया। मजदूर के संक्रमित मिलने के बाद मथुरा जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 12 हो गई है। 


दूसरे राज्यों में काम कर रहे प्रदेश के मजदूरों की घर वापसी शुरू हो गई है। रविवार को दूसरे दिन हरियाणा के करनाल में फंसे मजदूरों को लेकर करनाल डिपो की बस कोसी आई। बस में 34 मजदूरों के अलावा बस चालक, परिचालक एवं एक पुलिसकर्मी सवार था।