कोरोना : गोवर्धन परिक्रमा की राजस्थान सीमा सील, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को रोका

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गोवर्धन परिक्रमा के पूंछरी स्थित राजस्थान सीमा को भरतपुर प्रशासन ने सील कर दिया है। अब गोवर्धन परिक्रमा करने वाले लोगों को वापस किया जा रहा है। इस स्थिति में श्रद्धालु परिक्रमा पूरी नहीं कर सकेंगे। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने परिक्रमा पर रोक नहीं लगाई है। 


राजस्थान प्रशासन ने स्थानीय लोगों की दुकान बंद कराकर घर में ही रहने की अपील की है। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि संक्रमण फैलने का डर रहेगा तब तक कोई कोताई नहीं बरती जाएगी। 

शुक्रवार की शाम तहसीलदार डीग सोहन सिंह नरूका, एसएचओ डीग गणपति, नायब तहसीलदार हरिराम गुर्जर ने पुलिस फोर्स व स्वास्थ्य परीक्षण टीम के साथ आकर बाहरी परिक्रमा की सीमाओं को सील कर दिया है।