आगरा की 'निर्भया' को कब मिलेगा इंसाफ, सोशल मीडिया पर छलका एक पिता का दर्द

दिल्ली की निर्भया के साथ हुए अत्याचार के तीन महीने बाद 15 मार्च 2013 को आगरा के दयालबाग शिक्षण संस्थान (डीईआई) की लैब में दुष्कर्म के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था।


आगरा के डीईआई की लैब में शोध छात्रा की दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या कर दी गई थी। छात्रा के शरीर पर कई वार किए गए थे दरिंदगी हुई थी। इस मामले में कोर्ट में अभी ट्रायल चल रहा है। 

मुख्य आरोपी उदय स्वरूप जेल में है। वहीं सह आरोपी यशवीर संधू जमानत पर जेल से बाहर है। इस मामले में सीबीआई जांच के बाद चार्जशीट लगा चुकी है। पीड़िता के पिता ने बार-बार दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। शोध छात्रा के पिता ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में अपना दर्द जाहिर किया है। लिखा है..आगरा की निर्भया को कब मिलेगा न्याय।