कुशल पंजाबी: टीवी एक्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

टीवी एक्टर कुशल पंजाबी का निधन हो गया है. वह मुंबई के पाली हिल स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए.


मुंबई पुलिस ने उनके आत्महत्या किए जाने की पुष्टि की है, हालांकि आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस के अनुसार कुशल विजय पंजाबी (उम्र 42 साल) ने पंखे से लटककर ख़ुदकुशी की है.


उन्हें भाभा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है और जांच की जा रही है.


कुशल के दोस्त और एक्टर-प्रड्यूसर करनवीर बोहरा ने कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए उनकी मौत पर दुख जताया है. करनवीर लिखते हैं, "तुम्हारे यूं जाने से मैं हैरान रह गया हूं. अभी तक यक़ीन नहीं कर पा रहा."


 

पुलिस को कुशल के घर से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस के अनुसार, कुशल ने डेढ़ पन्नों के नोट में लिखा है कि उनकी मौत के लिए किसी को भी ज़िम्मेदार न ठह