यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले होगा गुरूजी का 'इम्तिहान', फेल होने पर की जाएगी कार्रवाई

यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों की पढ़ाई अभी पूरी नहीं हो पाई है, जबकि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह से शुरू होनी है। परीक्षा से पूर्व गुरूजी का इम्तिहान होगा। परीक्षाओं से पूर्व कोर्स पूरा हुआ या फिर नहीं, इसकी जांच कराई जाएगी। 


यूपी बोर्ड ने राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों की टीम गठित करने के आदेश बोर्ड ने दिए हैं। जिन स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा नहीं होगा, वहां के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि जिन स्कूलों में कोर्स अधूरा होगा, उन बच्चों का क्या होगा?

फिरोजाबाद जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित करीब 550 विद्यालय हैं। कुल 80291 छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा देने के लिए पंजीकरण कराया गया है। बोर्ड ने सभी प्रधानाचार्यों को समय से पाठ्यक्रम पूरा करने के निर्देश दिए थे।