राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा है कि नागरिकता कानून से ओसामा के अनुयायियों को भारत में शरण नहीं मिलेगी। इस कानून को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। स्कूल, कालेजों में इस कानून के बारे में भ्रांतियों को दूर करें। जिम्मेदार देशवासी होने के नाते यह सबकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि यह कानून उन लोगों को नागरिकता देने के लिए बना है जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ना के कारण हमारे देश में शरण लिए हुए हैं। इस कानून में अब तक छह बार संशोधन हो चुके हैं। फिर बवाल इस बार क्यों ?
आगरा के सूरसदन प्रेक्षागृह में रविवार को नागरिकता अधिनियम समर्थक मंच की ओर से आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ. कृष्णगोपाल ने कहा कि एनडीए की सरकार में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस बिल को लेकर आए थे।