ताजनगरी में पर्यटन सीजन में इस बार 10 साल का रिकार्ड टूट गया है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बदले माहौल और आगरा में इंटरनेट सेवाएं बंद रहने से विदेशों में नकारात्मक मैसेज पहुंचा। पर्यटन उद्योग पर भी बुरा असर पड़ा है। दिसंबर में धड़ाधड़ बुकिंग कैंसिल हुईं। यह आंकड़ा 40 फीसदी को पार कर गया। जनवरी में भी सुधार के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में नये साल के जश्न के कार्यक्रम भी फीके होंगे।
पर्यटन सीजन में 10 साल की सबसे बड़ी गिरावट, नए साल का जश्न भी होगा फीका