ओ' और 'वी' मार्क में उलझी छात्रा की मौत की गुत्थी, परिजन उठा रहे पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल

मैनपुरी के नवोदय विद्यालय की छात्रा की कथित हत्या के मामले में जांच टीमें जुटी हुई हैं। हत्या का आरोप लगा रहे परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेटी के गले पर ओ मार्क होने की बात कही गई है, जबकि ओ मार्क आत्महत्या के मामले में आने की संभावना नहीं होती है।


नवोदय विद्यालय की छात्रा से दुष्कर्म की पुष्टि के बाद हत्या के आरोपों को भी बल मिल रहा है। परिजनों का साफ शब्दों में कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदे से गले पर ओ मार्क लिखा गया है, जबकि आत्महत्या के मामलों में वी मार्क बनता है।