दिसम्बर में एटा जनपद में पहला कोहरा पड़ा। शुक्रवार को सुबह कोहरे में हादसा घटित हो गया। रोडवेज बस और टाटा 407 की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
कोहरे के चलते एटा के जैथरा थाना क्षेत्र में हादसा घटित हुआ। जैथरा पर एक रोडवेज और टाटा 407 आमने-सामने टकरा गईं। बताया गया है कि जब हादसा घटित हुआ तब घना कोहरा था। दृश्यता काफी कम थी जिसकी वजह से गाड़ियां टकरा गईं।
इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। बताया गया है कि गंभीर घायलों को रेफर किया गया है।