प्रेरणा एप' का विरोध करने वाले शिक्षकों को लेकर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने दिया बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीशचंद्र द्विवेदी ने कहा है कि शासन का पूरा ध्यान बेसिक शिक्षा की स्थिति में सुधार करने पर है। यही कारण है कि पारदर्शिता और पठन-पाठन की बेहतरी के लिए प्रेरणा एप को लागू करने का फैसला किया गया है।


 

आगरा कॉलेज में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अधिवेशन में रविवार को आए शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि एप का विरोध करने वालों को जानकारी नहीं है कि इसमें निजता का हनन नहीं है। देशहित में उठाए जाने वाले कदमों को लागू करने के लिए विरोध को दरकिनार किया जाएगा। 

उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि जिलास्तरीय अधिकारी निरंतर प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण करके शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के प्रयत्न कर रहे हैं। इसके लिए सतत प्रयास जारी हैं।