मथुरा में किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास, मुख्यमंत्री-जिलाधिकारी से लगाई थी न्याय की गुहार

पानी घाट क्षेत्र में जमीनी विवाद से परेशान किसान ने सोमवार को आत्मदाह का प्रयास किया। किसान ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल किसान को बचाया। पीआरबी 1916 किसान को यमुनापार थाने ले गई है।


 

पीड़ित किसान जुगल किशोर निषाद का कहना है कि तीन अक्टूबर से मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और पुलिस से लगातार न्याय की गुहार लगाता रहा था लेकिन सभी ने उसकी अनसुनी की है। वह अपने परिवार के साथ यही आत्मदाह कर लेगा। 

उसका कहना कि आरोपियों ने उसकी फसल नष्ट कर दी है। पेड़ काट दिए हैं और उसके खेत पर बाउंड्री वॉल का कार्य किया जा रहा है। इस बात की शिकायत रविवार को कोतवाली प्रभारी से करने के लिए कोतवाली पहुंचा था। लेकिन तीन घंटे इंतजार के बाद कोतवाली प्रभारी से मुलाकात नहीं हो सकी और उसकी समस्या नहीं सुनी गई।