शहर की आवास विकास कॉलोनी में कई दिनों से एक सांड़ आतंक मचा रहा है। कई लोगों को वह घायल कर चुका है। जिससे कॉलोनी के लोग दहशत मे हैं। कई बच्चों के अभिभावक सांड़ के डर से बच्चों को सुरक्षा में स्कूल भेज रहे हैं।
सांड़ के आतंक की सूचना पर पालिका की टीम उसे पकड़ने आवास विकास कॉलोनी पहुंची, लेकिन यहां सांड़ ने एक पालिकाकर्मी को भी घायल कर दिया। राह चलते लोगें पर हमला बोल देता है। कॉलोनी के प्रेम शंकर, हरि बाबू, प्रताप सिंह सहित कई लोगों को यह सांड़ घायल कर चुका है।
कई दिनों से स्कूली बच्चे डरे सहमे हैं। कुछ बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं तो कुछ बच्चों को उनके परिजन छोड़ने जाते हैं। सांड़ सड़क पर पूर्व में एक गाड़ी को पलट चुका है।