जिला जेल में हत्या के प्रयास में निरुद्घ एक बंदी की शुक्रवार को मौत हो गई। युवक एचआईवी पॉजिटिव पीड़ित था और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है।
थाना बलदेव के एक गांव निवासी युवक पिछले काफी दिनों से एचआईवी से पीड़ित था। युवक पर हत्या के प्रयास का मुकदमा चल रहा था। विगत 23 मार्च 2019 को युवक को जिला जेल में भेजा गया था। उसकी तबियत शुक्रवार को अचानक खराब हुई। जिसके बाद युवक को जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जेल के अस्पताल में भर्ती बंदी की तबियत और अधिक बिगड़ने के बाद जेल चिकित्सक द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सुत्र बताते हैं कि बंदी युवक पिछले काफी दिनों से एचआईवी से पीड़ित था। इसी दौरान उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ और 23 मार्च 2019 को उसे जेल भेजा गया।